How to identify blue chip stocks in hindi ? | ब्लू चिप स्टॉक्स मतलब क्या है ? सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे

 Blue Chip Stocks India In Hindi | What is blue chip stock ?

वैसे तो शेयर मार्केट में विभिन्न प्रकार के शेयर्स आपको मिल जाएंगे, जिसमें आप निवेश करके काफी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन हमारे द्वारा आपको यही सलाह दी जाती है कि आप हमेशा उसी share में investment करें जहां से Profit होने के चांस आपको ज्यादा हो और पैसा डूबने का चांस कम होता है। इसीलिए अधिकतर शेयर मार्केट एक्स्पर्ट्स इन स्टॉक्स मे निवेश कर, अपने निवेश राशि से अच्छे खासे रिटर्न बना पाते है।

Blue chip stocks in hindi


आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Blue chip stocks के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह share  यदि आप खरीद लेते हैं, तो आपको काफी फायदा मिलेगा। लेकिन सबसे पहले इन shares के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी जरूरी है। जैसे कि Blue Chip stocks क्या होते हैं, Blue Chip share कैसे खरीदे और इसके नुकसान क्या है। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से Blue Chip stocks के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से जान लेते हैं ताकि आप भी समय से investment करके काफी पैसा कमा सकें ।

 Blue Chip Stocks India In Hindi

Blue chip stocks क्या है?


    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Blue Chip share दूसरे के मुकाबले में अधिक महत्वपूर्ण होते हैं और इन share में investment करना काफी अच्छा माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में Blue Chip stock में investment करने वाले investors की संख्या भी काफी ज्यादा है। लोग Blue Chip share में investment करना पसंद करते हैं।

    Blue Chip share उन कंपनियों के द्वारा जारी किए जाते हैं, जिनकी financial condition और security ज्यादा होती है। Blue Chip share को बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जारी किए जाता है। Blue Chip share उन कंपनियों के द्वारा जारी किए जाते हैं, जिनकी Capitalisation तो ज्यादा होती ही है, इसके अलावा कंपनी का profit प्रतिशत और सेल्स भी काफी अच्छी होती है।

    Blue Chip share में investment करने से आपको ज्यादा मुनाफा और नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि बाजार के उतार-चढ़ाव के कारण इन share पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है। रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी, टाटा और एसबीआई के share Blue Chip stocks के अंतर्गत आते हैं और भी बहुत सारी कंपनियां हैं, जिनके share Blue Chip stocks में आते है।

Blue chip stocks के फायदे

अगर आप Blue Chip stocks में investment करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। लेकिन investment करने से पहले Blue Chip stocks के फायदे अवश्य जाने। उसी के बाद इन्वेस्ट करें। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Blue Chip stocks के फायदे बता देते हैं।

  • Blue Chip stocks में investment करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन share पर काफी अच्छी रिटर्न्स मिलती है। अगर हम इन share की तुलना दूसरे share के साथ करें तो Blue Chip share में investment करने से मुनाफा ज्यादा है। इसलिए Blue Chip share में investment करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

  • Blue Chip stocks में investment करने का एक फायदा यह भी होगा कि इन share से आपको स्थिर रिटर्न मिलेगी। बहुत बार ऐसा होता है कि हम share market में इन्वेस्ट तो कर देते हैं, लेकिन उनसे मिलने वाले रिटर्न में काफी ज्यादा अप डाउन हो जाता है। 

  • अधिक बार तो ऐसा होता है कि investment करने से घाटा ही घाटा होता है, लेकिन इन Blue Chip share में investment करने से ऐसी कोई भी परेशानी नहीं होगी।

  • Blue Chip stock में investment करना आपके लिए इसलिए भी फायदेमंद है। क्योंकि आपको इन share पर investment करने से कोई भी जोखिम का सामना नहीं करना होता है।

  • Blue Chip stocks सिर्फ उन्हीं कंपनियों के द्वारा जारी किए जाते हैं, जिनकी market में स्थिति काफी अच्छी होती है।

  • इन कंपनियों की कैपिटल भी काफी हाई होती है और इन कंपनियों का profit भी हाई होता है। इसीलिए इन कंपनी में investment करके पैसा डूबने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

Blue chip stocks में निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Blue Chip stock में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। तभी आप सही से investment कर पाएंगे। चलिए जान लेते हैं, महत्वपूर्ण दिशानिर्देश क्या है।

  • Blue Chip कंपनी में यदि आप share खरीदना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में जरूर जानना चाहिए। Blue Chip stocks खरीदने से पहले कंपनी का वित्तीय stock रिकॉर्ड अवश्य देखें।

  • Blue Chip stocks में investment करने से पहले आप यह जरूर देखें कि जिस कंपनी में आप investment करना चाहते हैं, उस कंपनी के पास कुल कितने share है। 

  • कंपनी के कुल share के आधार पर भी आप कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Blue Chip stocks खरीदने से पहले यह जरूर देखें किस कंपनी के share खरीदने जा रहे हैं, पिछले वर्षों में उसकी परफॉर्मेंस कैसी रही है। पिछले वर्षों की परफॉर्मेंस के आधार पर आप यह आसानी से जान पाएंगे कि जिस कंपनी में आप investment कर रहे हैं, वह आपके लिए profit दे देगी या फिर नहीं।

Blue chip stocks के नुकसान

जैसे हम जानते ही हैं कि बाजार में अगर profit है, तो कहीं ना कहीं बाजार से नुकसान भी हो सकता है। अब हम आपको Blue Chip stock के नुकसान के बारे में बताते हैं।

  • Blue Chip stock में investment करने से कभी-कभी नुकसान का सामना करना पड़ता है। यानी कि Blue Chip share का प्राइस बहुत महंगा होता है, इसलिए आप सोच समझकर इसे खरीदे।

  • Blue Chip stock में investment करने से एक नुकसान यह भी है कि इसमें वृद्धि की दर काफी कम होती है। अगर आपको कम समय में ज्यादा मुनाफा चाहिए, तो आपके लिए यह share नहीं है।

  • जैसे हमने आपको बताया कि Blue Chip stocks में निवेश करना इतना आसान भी नहीं है, यदि आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है, तो आप Blue Chip stock के बारे में पहले पूरी जानकारी ले। उसी के बाद इन्वेस्ट करें।

निष्कर्ष

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Blue chip stocks के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है, तो कमेंट कर सकते हैं। आपको पोस्ट पसंद आई है, तो दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share जरूर करें ताकि उन्हें भी Blue chip share के बारे में जानकारी मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ