10 Important rules for successful trading career || Trading se paise kaise kamaye || Trading rules to follow for beginners
Intraday trading se paise kaise kamaye? ये एक कॉमन सवाल हैं, जो हम अक्सर लोगों से पूछते है, या इंटरनेट पर सर्च करते है। लेकिन इससे भी बड़ा सवाल यह है कि आखिर लोग इंट्राडे क्यों करते है? कौन से वोह 10 नियम है? जिसे आपको जानना बेहद जरूरी है, जिसे हर सफल ट्रेडर फॉलो करके अंधा पैसा छापते है?
आसान शब्दों में Intraday को Day Trading या Same Day Trading भी कह सकते है। साधारण तौर पर, जब कोई एक ही दिन में किसी स्टॉक को खरीदकर डायरेक्ट उसी दिन उसे बेच देता हैं, तो इसे हम डे ट्रेडिंग कहते है।
Intraday Trading क्यों करते है?
इसका जवाब देना काफी मुश्किल हैं क्योकि ये ट्रेडिंग करने वाले पर निर्भर करता है। हालांकि, जितना हमने अनुभव किया हैं उससे कुछ बातें सभी डे ट्रेडर पर लागू हो सकती है।
डे ट्रेडिंग में आपको किसी स्टॉक को लंबे समय तक होल्ड नही करना पड़ता है। कभी-कभी लंबे समय की होल्डिंग में आपको प्रॉफिटेबल होने में महीनों ओर सालों भी गुजर जाते है।
अब यहां Intraday में फायदा ये हो सकता है कि, आप डायरेक्ट उस स्टॉक पर ट्रैड कर सकते है जिसके बढ़ने का अनुमान उस दिन सबसे ज्यादा होता है।
अब आपको ये कैसे पता चलेगा की कौनसा स्टॉक आज ज्यादा फायदा देगा या आज मार्केट ऊपर की तरफ जायेगा? चलिये आज हम आपको इस लेख के माध्यम से समझायेंगे की इंट्राडे क्या है? इंट्राडे से पैसे कमाने के तरीकें क्या है?
IntraDay Trading क्या है?
जब आप किसी कंपनी के स्टॉक को एक ही दिन में खरीदकर ठीक उसी दिन उसे बेचने में सक्षम हैं तो इसे हम इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है। रोजाना स्टॉक मार्केट में हमें कई मूवमेंट देखने को मिलती हैं जब प्राइस ऊपर या नीचे की तरफ बढ़ते है।
ऐसे में एक ट्रेडर अपने technical analysis के माध्यम से मार्केट की हलचल का पता लगाता है। फिर किसी स्टॉक को खरीदकर उसे डे क्लोजिंग से पहले बेच देता है।
मान लीजिये आपने मार्केट ओपनिंग पर किसी 10INR की कीमत वाले 1000 स्टॉक्स को खरीद लिया ओर फिर मार्केट क्लोजिंग से पहले 2INR की बढ़त यानी 12INR पर उसे बेच दिया। मतलब की आपने 2000INR का प्रॉफिट बना लिया।
अब यहां शर्त यह हैं कि भारतीय शेयर मार्केट सुबह 9:15 से लेकर दोपहर 3:30 तक रोजाना सोमवार से शुक्रवार ही खुलता है। ऊपर जो समय सीमा बताई गई हैं आपको इसी दौरान ट्रैड करना है।
अगर आप किसी दिन नुकसान की वजह से ट्रैड क्लोज़ नही करते हैं तब आपका ब्रोकर आपकी तरफ से उस ट्रैड या पोजिशन को स्क्वेयर ऑफ कर सकता हैं या उसे डिलीवरी ट्रैड में बदल सकता है।
अगर आप इन पॉइंट्स को समझ चुके हैं तब जाकर आप इंट्राडे ट्रेडर बनने की शुरुआत कर सकते है। चलिए अब हम आपको इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने के तरीकें भी बता देते है।
शुरुआत करने से पहले हम जरूर कहना चाहेंगे कि इंट्राडे आपके लिए काफी जोखिम भरा हो सकता है। जब आप सफर तय करेंगे आपको जरूर पता चलेगा कि कुछ 5% या मुट्ठी भर लोग ही इंट्राडे से अच्छा पैसा कमा पाते है।
इसलिए ये जरूरी है कि आप किसी Youtuber या अन्य के बहकावें में ना आये जो आपको लाखों कमाने का लालच देते है। एक बात ध्यान रखिये किसी का भी ट्रेडिंग में 100 प्रतिशत सक्सेस रेट नही होता है। आपको अपने ट्रेडिंग एनालिसिस से ही आगे बढना है.
आपको WIN/LOSS Ratio को ध्यान में रखकर ट्रेड करना होगा समझ लीजिये की आप दिन में 10 ट्रैड ले रहे हैं और 7 उसमें से सक्सेस हैं तब जाकर आपको आगे के सफर की शुरुआत करना चाहिए।
आपके पास रिस्क मैनेज करने की क्षमता होनी चाहिए। क्योंकि मार्केट की psychology को समझने में आपको काफी समय लग सकता है। चलिए ट्रेडिंग से पैसा कमाने के तरीकें जान लेते है।
ट्रेडिंग से पैसा कमाने के 10 आसान तरीकें
भले ही हम आसान शब्द का उपयोग कर रहे हैं लेकिन ये इतना भी आसान नही है। हालांकि, समय के साथ आप इसमें महारत जरूर हासिल कर सकते है।
#1 ट्रेडिंग के लिए Demat Account ओपन करें
एक बार जब आपने इंट्राडे ट्रेडिंग का मन बना लिया हैं तब सबसे पहले आपको एक डिमैट एकाउंट ओपन कर लेना हैं।
अगर अभी आप एक बिगिनर हैं तो आप Grow App पर अपना फ्री डिमैट एकाउंट ओपन कर सकते है।
डिमैट एकाउंट आपको वालेट सुविधा प्रदान करता हैं जहां आप अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं साथ ही पैसे का उपयोग कर मार्केट से शेयर खरीद एवं बेच सकते हैं।
#2 Technical Analysis ओर ट्रेड्स की जानकारी लें
डिमैट एकाउंट बना लेने के बाद आप बाज़ार में खुले तौर पर खरीदी करने के लिए तैयार हैं लेकिन यहां सबसे जरूरी बात आती है कि आपको ट्रेड्स के बारे में जानकारी लेना होगी।
अगर आप एक बिगिनर हैं तो शुरुआत करने से पहले हम आपको ट्रेडिंग के विषय मे ज्यादा से ज्यादा बुक्स पढ़ने को कहेंगे। इसके अलावा आप ट्यूटोरियल ओर कोर्स के जरिये खुद को ट्रैन कर सकते है।
ध्यान रहें ट्रेडिंग में लॉस तभी होता हैं जब आपको जानकारी नही होती है। एक बार जब आप technical analysis सिख लेते हैं तब जाकर आप ट्रेडिंग कर सकते है।
सबसे जरूरी हैं कि आपको कैंडल स्टिक/ इंडिकेटर टूल्स की समझ लेनी है। एक बार जब आप स्टडी कम्पलीट कर लेते हैं तब आप स्ट्रेटेजी बना कर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है।
सबसे पहले आप Demo Trading से स्टार्ट कीजिये जिसे हम Paper Trade भी कहते है। इसमें असली पैसों का उपयोग नही होता है और आप डेमो ट्रेडिंग से अपनी Study ओर Knowledge को टेस्ट कर सकते है।
#3 Stop-Loss का उपयोग करें
Intraday
Trading में स्टॉप-लॉस एक ऐसा ऑप्शन हैं जो कि ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है। अगर आप इसे ठीक से समझ लेते हैं तभी आप एक सक्सेसफुल ट्रेडर बन सकते है।
जब भी आप कोई ट्रैड लेते है तब आपको स्टॉप-लॉस ऑप्शन का उपयोग जरूर करना चाहिए। जब आपकी पोजिशन लॉस में जा रही हो तब आप एक प्राइस-लेवल पर स्टॉप- लोस लगा सकते है जिससे कि आपकी पोजिशन आटोमेटिक वहीं पर क्लोज हो जाएगी और आप अधिक लॉस होने से बच जाएंगे।
आप अपने कैपिटल का जितना रिस्क मैनेज कर सकते है आपको उसी प्राइस लेवल पर स्टॉप-लॉस का उपयोग करना है।
मान लीजिये की हम 10 INR की कीमत वाले 100 स्टॉक्स खरीदते है ओर अनुमान लगाते है कि प्राइज 12INR तक जाएगा लेकिन अचानक हमारी स्ट्रेटेजी फैल हो जाती है और स्टॉक का प्राइज गिरने लगता है।
तो ऐसी समस्या से निपटने के लिए हम पहले ही 9.50INR पर स्टॉप लोस लगा देंगे।
#4 Over Trade से दूर रहें
ये जरूरी नही है कि ट्रेडिंग में आपका हर दिन अच्छा ही जाए। कभी-कभी आपको लॉस के लिए भी तैयार रहना पड़ता है।
बिगिनर्स काफी बार अपने लॉस को रिकवर करने के लिए जल्दबाजी में ज्यादा ट्रेड ले लेते है और अपनी कैपिटल खो देते है।
ध्यान रहें कि अगर एक बार आपको नुकसान हो जाये तब आपको थोड़ा समय रुक कर नई Opportunities पर ध्यान देना चाहिए।
अगर आपकी स्ट्रेटेजी फैल हो रही है तब आपको कुछ दिन रुक कर दोबारा से सीखने पर ध्यान देना है। स्टॉक का सही लेवल पर आने का इंतजार करना है।
Over Trade की वजह से काफी बिगिनर्स demotivate होकर भाग जाते है उन्हें लगने लगता है कि ये बस एक किस्मत का खेल है।
#5 News पर ध्यान दें
Intraday Trading से कमाने का सबसे बढ़िया तरीका यही हैं कि आप मार्केट से जुड़ी खबरों पर लगातार अपनी नजर बनाए रखें। आपको इकोनॉमी डेटा, कंपनी अनाउंसमेंट, FDA अनाउंसमेंट या कंपनी product से जुड़ी सभी अनाउंसमेंट पर अपनी नजर बनाए रखना है।
इससे आपको ये जानने में हेल्प मिलेगी की कौनसा स्टॉक आज आपके लिए प्रॉफिटेबल हो सकता है। जैसे आपने कभी ध्यान दिया होगा जब भी कोई कंपनी किसी दूरी बड़ी कंपनी से पार्टनरशिप announced करती है तब उस कम्पनी के स्टॉक प्राइज़ बढ़ने लगते है।
अगर आप मार्केट की ख़बरो पर लगातार नज़र रखना सिख जाते हैं तब आप एक अच्छा प्रॉफिट बना सकते है। आपने ध्यान दिया होगा एक ट्रेडर ओर इन्वेस्टर हमेशा फाइनेंसियल न्यूज़ पर नजर रखते है।
#6 Supply ओर Demand Zone के बारे ने सीखें
ट्रेडिंग में डिमांड वह क्षेत्र होता है जहां प्राइस में वृद्धि देखी जाती है। यानी कि जिस क्षेत्र से व्यापारी स्टॉक खरीदना चाहता है। इसी के उलट सप्लाई ज़ोन उस क्षेत्र को कहेंगे जहां से प्राइस घट रहा है।
जब आप टेक्निकल एनालिसिस सीखते है तब ये आपके लिए सबसे बढ़िया विषय होता है। जब आप supply ओर demand जोन को परखना सिख जाते है तब आपको इंट्राडे करने में ज्यादा मुश्किल नही आती है।
#7 High quality Stock का चयन करें
जब आप ट्रैड कर रहें है तो हमेशा आपको अच्छे स्टॉक पर ही ट्रेड करना है जहां प्राइस एक धीमी गति के साथ ऊपर या नीचे जा रहे है।
न्यू लांच हुए स्टॉक या तेजी से बढ़ने-घटने वाले स्टॉक से आपको दूरी बनाए रखनी है।
ध्यान रहें कि मार्केट खुलने के 1-2 घण्टे बाद ही ट्रेड लेने के बारे में विचार करें। ज्यादातर मामलों में ओपनिंग के समय प्राइस में जल्दी बदलाव देखें जाते है जब तक मार्केट स्टेबल ना हो जाये आपको ट्रैड नही लेना है।
#8 Risk ओर Profit को मैनेज करे
कभी कभी इंट्राडे ट्रेडर अपने लाभ को बढ़ाने के लिए हाई लीवरेज का उपयोग करते है। लीवरेज एक तरह का उधार हैं जो आप अपने ब्रोकर से लेते है। चिंता मत कीजिये ये किसी loan की तरह नही है।
मान लीजिये हमने 100INR की ट्रेड पर 10x लीवरेज का उपयोग किया है। मतलब अब हमारे 100RS बिल्कुल 1000 INR की तरह काम करेंगे जिससे कि हम अब अपनी क्षमता से अधिक बड़ी पोजिशन प्राप्त कर सकते है।
अब यहां रिस्क ये है कि जहां आपका प्रॉफिट 10 गुना बढ़ जाता है वहीं आपका नुकसान भी 10 गुना बढ़ जाएगा। मान लीजिये आपके स्टॉक पर 1% की बढ़ोतरी हुई तो आपको 10% का प्रॉफिट होगा।
आपको हाई लीवरेज तभी इस्तेमाल करना है जब आप ठीक से ट्रेडिंग सिख लेते है। याद रहें आपको हमेशा स्टॉप-लॉस ऑप्शन जरूर यूज करना है। आप अपने कैपिटल का 1% एक रिस्क की तरह उपयोग कर सकते है। आपको उतना ही खोना है जितना आप afford कर सकते है।
#9 Target पूरा हो जाने पर प्रॉफिट बुक करें
मान लीजिये आपने किसी 10INR की कीमत वाले 100 स्टॉक खरीद लिए है। अब आप उसे 12INR की कीमत पर बेचना चाहते हैं तो जब भी प्राइज आपके टारगेट पर पहुंच जाए अपने प्रॉफिट को बुक कर लीजिए। आपको लालच नही करना है या किसी के बहकावें में आकर पोजिशन को जारी नही रखना है।
अगर फिर भी आपको लगता है कि प्राइज ओर अधिक जा सकता है तब आप अपने 50% amount को बुक कर के अपनी आगे की पोजिशन को जारी रख सकते है।
हमारा लास्ट पॉइंट सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है जिसे आपको बिल्कुल ध्यान में रख लेना है।
10# Stock Market को चैलेंज ना करें
ऐसा हो सकता है कि आप टेक्निकल एनालिसिस में माहिर हो चुके हैं लेकिन फिर भी आपको मार्केट के साथ चैलेंज नही करना है।
आपको मार्केट को लेकर कभी भी predictions नही करना है जैसे कि आप एनालिसिस कर चुके बढ़त का लेकिन मार्केट लगातार निचे आ रहा है और आपकी स्ट्रेटेजी फैल हो रही है तो ऐसे समय मे आपको ट्रैड नही लेना है।
आपको अपनी ट्रैड थोड़े बहुत लॉस के साथ क्लोज़ कर देनी है। कभी कभी इसके विपरीत लोग अपनी एनालिसिस पर भरोसा कर लेते है और वो लॉस में पोजिशन चलने देते है और ऐसे समय मे एक बड़ा लॉस उन्हें झेलना पड़ता है।
निष्कर्ष :
उम्मीद है आप हमारे सभी पॉइंट्स को अच्छे समझ गए होंगे। इस लेख में हमने आपको समझाया कि इंट्राडे क्या है? इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए. साथ में हमने यहां इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने के तरीकें भी बताए है। हम उम्मीद करते है आपको इससे मदद मिली होगी।
0 टिप्पणियाँ